बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, धान अधिप्राप्ति की कर रहे समीक्षा,खरीद अवधि बढ़ाये जाने की संभावना

CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, धान अधिप्राप्ति की कर रहे समीक्षा,खरीद अवधि बढ़ाये जाने की संभावना

PATNA: बिहार में धान अधिप्राप्ति की समय सीमा 31 जनवरी को खत्म हो रही है। इसके पहले सीएम नीतीश ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नेक संवाद में आज धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक चल रही है। 

CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग

सीएम हाऊस में आयोजित मीटिंग में मुख्यमंत्री के अलावे  सहकारिता खाद्य आपूर्ति मंत्री,मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अब तक की धान अधि प्राप्ति,किसानों के खाते में पैसे के भुगतना,शेष बचे हुए धान की भी समीक्षा कर रहे हैं। आज की मीटिंग में पैक्सों द्वारा धान खरीद की अवधि बढ़ाने पर भी विचार संभव है। 

धान खरीद अवधि बढ़ाये जाने की संभावना 

बता दें,बुधवार को पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने विभागीय मंत्री बिजेन्द्र यादव से मिलकर धान खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि अभी भी किसानों के यहां धान पड़ा हुआ है । इसलिए सरकार धान खरीद की अवधि को आगे बढ़ाए। 


Suggested News