MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पखनाहा श्रीराम के पास तेज रफ्तार टाटा सुमो गाड़ी सड़क किनारे एक होटल में घूस गयी। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
वहीँ हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीँ घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 28 राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिससे काफी देर तक सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मुजफ्फरपुर पूर्वी डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार आधे दर्जन से अधिक घायल बताये जा रहे है। वहीँ इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट