बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में हाइटेक एग्जाम सेंटर बनाने की तैयारी, एक साथ 25हजार परीक्षार्थी दें सकेंगे परीक्षा...

पटना में हाइटेक एग्जाम सेंटर बनाने की तैयारी, एक साथ 25हजार परीक्षार्थी दें सकेंगे परीक्षा...

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में हाइटेक परीक्षा सेंटर बनाने की तैयारी है। इसको लेकर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के सामने प्रजेंटेशन दिया है। पटना में बनने वाले हाइटेक परीक्षा सेंटर में 25 हजार परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। इस हाइटेक सेंटर पर ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा होगी।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हाईटेक एग्जाम सेंटर में सीसीटीवी, जैमर और वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इससे परीक्षा आयोजित करने में काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने बताया कि इस परिसर के सभी भवनों के उपर सोलर पैनल की व्यवस्था एवं एस्केलेटर की व्यवस्था भी होगी। इसमें 52 सिपाहियों के रहने हेतु एक बैरक की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ के रहने की भी व्यवस्था भी होगी।

आनंद किशोर ने बताया कि गांधी सेतु से लगभग 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में यह ओल्ड बाइपास के पास निर्मित होगा। इसके लिए 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर हो चुका है। शेष 1.11 एकड़ जमीन ट्रांसफर के लिए बीएसईबी ने पटना डीएम को प्रस्ताव भेजा है।


Suggested News