फिर गिरा होर्डिंग, आंधी से जमीन पर गिरा बिलबोर्ड, मुंबई के बाद पुणे में हादसा
पुणे- महाराष्ट्र के पुणे में तूफान के कारण एक होर्डिंग गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कवडी पाट टोल बूथ के पास एक विवाह हॉल के बाहर शनिवार की शाम पांच से छह बजे के बीच बिलबोर्ड जमीन पर गिर गया.
शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज हवा के कारण जय गणेश एम्पायर चौक पर सड़क किनारे लगा लोहे का बड़ा होर्डिंग गिर गया. बताया जाता है कि चार बाइक व एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत यह रही कि यह होर्डिंग सड़क पर नहीं गिरा.
यह गुलमोहर लॉन विवाह हॉल के बाहर एक घोड़े और एक बैंड पार्टी द्वारा लाए गए कुछ वाहनों पर गिरा. घायल घोड़े को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें सोमवार को बैमोसम बारिश और तेज आंधी के दौरान छेड़ानगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग गिर गया था. उस हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार चार दिनों तक राहत और बचाव कार्य चलाया गया.