गृह जिला- नालंदा...वर्तमान पोस्टिंग- मुख्यमंत्री सचिवालय, CM नीतीश ने इस अधिकारी को बनाया अपना PS

गृह जिला- नालंदा...वर्तमान पोस्टिंग- मुख्यमंत्री सचिवालय, CM

PATNA:  नीतीश कुमार ने वैसे अधिकारी को अपना आप्त सचिव नियुक्त किया है जो न सिर्फ गृह जिले के हैं बल्कि मुख्यमंत्री सचिवालय में भी पदस्थापित हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार जिनका गृह जिला नालंदा..वर्तमान पदस्थापना मुख्यमंत्री सचिवालय है, इन्हें अब मुख्यमंत्री का आप्त सचिव(सरकारी) नियुक्त किया गया है.

प्रमोद कुमार वर्तमान में सीएम सचिवालय में संयुक्त सचिव थे. इनकी सेवा को वापस लेते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय को सौंपी गई है. यह स्थानांतरण-पदस्थापन निर्वाचन आयोग की सहमति से  की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.