GOPALGANJ : नगर थाना में तैनात होमगार्ड के जवान ने खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली है. घटना नगर थाना परिसर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड जवान का नाम गुरु निधि सिंह है. वह सिधवलिया के बुधसी गांव का रहने वाला था. मौत की सूचना मिलते ही एसपी आनंद कुमार नगर थाना पहुचकर मामले की छानबीन कर रहे है.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि आज शनिवार को थोड़ी देर पहले नगर थाना के पुराने कार्यालय के एक कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी. इस आवाज के बाद जब मौके पर सिपाही और अधिकारी पहुंचे तो वहां पर होमगार्ड का जवान अपने कुर्सी पर मृत पाया गया. उसके हाथ में सर्विस राइफल भी था.
जिस कमरे में होमगार्ड का जवान का शव है. उस कमरे को और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके में किसी के भी जाने की पाबंदी लगा दी गई है. एसपी ने कहा कि एफएसएल की टीम को यहां बुलाया जा रहा है. यह टीम बारीकी से पूरे मामले की जांच करेगी.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट