जमुई: जिले के चकाई देवघर मुख्य मार्ग चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे रखे ईट के ढेर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीन लोगो की कार में फंस कर घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद हुए जोरदार आवाज से स्थानीय लोगो की नींद खुली तो देखा कि एक कार ईट के ढेर में टक्कर मारने के बाद पलट गई और कार सवार कार में फंसे हुए है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जमुई पुलिस ने जेसीबी की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीनो लोग को बाहर निकाला और स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
कार सवार तीनो मृतकों की पहचान नवादा जिला के निंदरगंज थाना अंतर्गत लेडा गांव निवासी संतोष यादव पिता नरेश यादव, पटना के गोरिया टोली निवासी नंदन यादव, पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर निवासी अवधेश यादव के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनो व्यक्ति आपस में दोस्त थे और पटना से देवघर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। बताया कि अहले सुबह 3 बजे के करीब तेज रफ्तार कार के चालक को नींद आ जाने के कारण कार ने अंडीडीह गांव के पास सड़क किनारे रखे ईट के ढेर में टक्कर मारते हुए पलट गई।जिससे कार पर सवार तीनो दोस्त की कार में फंस कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट-सुमित सिंह