कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, बेगूसराय मूल के 3 शख्स की मौत

कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, बेगूसराय मूल के 3 शख्स की मौत

कटिहार. एक भीषण सड़क हादसे में कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में 3 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कटारिया चौक के समीप हुआ है जिसमें स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार तीन लोग कटिहार से भागलपुर की ओर जा रहे थे कि एनएच 31 कटरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया । 

टक्कर इतनी जोरदार रही कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कार्पियो सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वही कुरसेला पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तीनों शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर थाना लाई। 

सभी मृतक बेगूसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कुरसेला पुलिस के द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।


Find Us on Facebook

Trending News