बड़े डॉक्टर के घर भीषण चोरी, नगदी जेवरात समेत 23 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल तोड़कर घूसे थे शातिर

NALANDA : लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी शिक्षक नगर मोहल्ले में शहर के चर्चित डॉक्टर के घर बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है । खिड़की का ग्रिल खोलकर कमरे में प्रवेश कर गोदरेज तोड़कर 8 लाख नगदी और करीब 15 लाख के जेवरात को चुरा लिया ।
डॉक्टर अजय कुमार अवकाश प्राप्त इंजीनियर देवनंदन प्रसाद के घर में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात वह दूसरे कमरे में सोने चले गए सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो वह कमरा खोलने गई तो कमरा नहीं खुला इसपर उन्होंने पति को उठाई तो उन्होंने भी खोलने का प्रयास किया जब दरवाजा नहीं खुला तो बाहर जाकर देखें तो खिड़की खुली हुई थी और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था।
इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी । इसके पूर्व भी 20 जनवरी 2017 में इसी मकान में डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुट गई है । डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की गई है। आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा