होटल में आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

VAISHALI : बिहार केहाजीपुर में होटलों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे शहर में हड़कंप मच गया. इस दौरान शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हाजीपुर स्टेशन के आसपास होटलों बड़े पैमाने पर देह व्यापार का व्यवसाय चल रहा है. जिसके बाद SDPO  और उनकी टीम ने होटलो में छापेमारी शुरू की. 

बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारीके दौरान होटल से एक जोड़ा  प्रेमी प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में पाए गए. वही एक संदिग्ध लड़की को हिरासत में लिया. उधर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इक्कट्ठी हो गयी. जिसको पुलिस केजवान सँभालते दिखे. सदर SDPO हाजीपुर ने बताया की  अपराधियों को धडपकड के लिए शहर के होटलों में छापेमारी की गई है.

इस दौरान आपत्तिजनक हालत  मे प्रेमी प्रेमिकाको हिरासत में लिया गया है.  एक लड़की को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लिया गया है, जो लड़की होटल में ठहरी हुई थी. उसने अपना गलत पता दर्ज कराया था.  उन्होंने कहा की आगे भी होटलों में छापेमारी की जाएगी.

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट