बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पैन कार्ड खो जाने पर न हो परेशान, जानिए ऑनलाइन डुप्लीकेट हासिल करने की पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड खो जाने पर न हो परेशान, जानिए ऑनलाइन डुप्लीकेट हासिल करने की पूरी प्रक्रिया

DESK : पैन वित्तीय लेने के लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में पैन कार्ड खो जाने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, तो आप ऑनलाइन आवेदन करके भी इसका डुप्लीकेट हासिल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आप इसे कैसे हासिल करेंगे...

ऐसे कर सकते हैं डुप्लीकेट पैन के लिए आवेदन

अपनी पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क https://www.tin-nsdl.com पर जाएं.

होमपेज पर अपने पैन कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए PAN रीप्रिंट पैन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें. इसके अलावा, यदि आपको होम पेज पर लिंक नहीं मिल रहा है, तो आप 'सर्विस' टैब पर क्लिक कर सकते हैं और 'पैन' का विकल्प चुन सकते हैं.

पैन विकल्प का चयन करने पर आपके सामने एक नया टैब खुलेगा.

फिर आपको अपना पैन का विवरण, आधार संख्या और जन्म तिथि आदि दर्ज करना होगा (अपने पैन कार्ड को रीप्रिन्ट करने के लिए आधार डेटा के उपयोग की अनुमति के लिए बॉक्स को टिक करें).

पैन को रीप्रिंट करने के लिए आपसे 50 रुपये (जीएसटी के साथ) का शुल्क लिया जाएगा. डुप्लिकेट पैन कार्ड को किसी विदेशी पते पर पहुंचाने के लिए कार्डधारक से 959 रुपये (जीएसटी के साथ) लिया जाएगा.

उस पेज पर कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद ईमेल, मोबाइल या दोनों में से विकल्प चुनें, जहां आपको ओटीपी मंगाना है.

ध्यान रहे कि ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वैसा ही होना चाहिए, जैसा आपने अपने पैन के मूल आवेदन में आयकर विभाग को दिया था. यदि आप अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो ऐसा करने का विकल्प भी है.यदि आपके सभी विवरण सही हैं, तो यह पुष्टि करने वाले बॉक्स पर क्लिक करें कि आप चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आईटी विभाग के पास पहले से उपलब्ध विवरण के अनुसार प्रिंट हो.

आगे बढ़ने के लिए जनरेट ओटीपी विकल्प पर अगला क्लिक करें. ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.

ओटीपी हासिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि ओटीपी प्राप्त केवल 10 मिनट के लिए ही मान्य होगा.

ओटीपी को मान्य करने के बाद आपको भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. आपको 50 रुपये या 959 रुपये का भुगतान करना होगा.

भुगतान विकल्प चुनें, भुगतान गेटवे पर रीडाइरेक्ट होने के लिए 'भुगतान की पुष्टि करें' पर क्लिक करें.

भुगतान सफल होने के बाद आप भुगतान रसीद को प्रिंट करने के लिए जनरेट और प्रिंट विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.

एक बार पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रसीद के नंबर के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा. एसएमएस में दिए गए लिंक के जरिये आप ई-पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे.

Suggested News