बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को 10 दिन टाला गया, HRD मंत्रालय का आदेश

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को 10 दिन टाला गया, HRD मंत्रालय का आदेश

DESK: इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां सरकार ने अभ‍िभावकों की चिंता के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस के चलते HRD मंत्रालय ने अगले 10 दिन तक होने वाली परीक्षाओं को टालने का आदेश दिया है. 

कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी इसके चलते स्थगित की जा रही हैं. लेकिन, इस बीची केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं जारी थी. सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 14 अप्रैल तक चलने वाली थी जिसे फिलहाल दस दिन के लिए टाल दिया गया है. 

मांग के बाद फैसला 

परीक्षार्थियों और अभिभावकों द्वारा मांग उठने लगी थी कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दे. सोशल मीडिया पर छात्र इसके बारे में लिखे जा रहे थे. सीबीएसई ने एक छात्र हिमांशु शेखर ने ट्विटर पर उठाए गए सवाल का जवाब दिया है.

भारत में कोरोना के 150 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. इसे देखते हुए जहां देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. तमाम दफ्तरों ने वर्क फ्राम होम की सुविधा बनाई है.

Suggested News