बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा : मुम्बई जाने वाले सभी यात्रियों को बेंगलुरु के फ्लाइट में बैठाया, सुरक्षा में भी भारी चूक

पटना एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा : मुम्बई जाने वाले सभी यात्रियों को बेंगलुरु के फ्लाइट में बैठाया, सुरक्षा में भी भारी चूक

PATNA :  पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा में भारी चूक का नजारा देखने को मिला है। इसका परिणाम यह हुआ की मुंबई जाने वाली यात्रियों को बेंगलुरु के फ्लाइट में बोर्डिंग करा दिया गया। इसके बाद जब पता चला की यह फ्लाइट मुंबई जाने वाली नहीं है बल्कि बेंगलुरु की है तो यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया । फिर संबंधित विमान कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा काफी आग्रह किये जाने के बाद यात्रियों को आनन-फानन में बगल में खड़े मुंबई की फ्लाइट में बोर्डिंग कराया गया उसमें भी पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

बता दें कि कल रात 6E 235 INDIGO की फ्लाइट का डिपार्चर साढ़े दस बजे रात्रि को तय समय के अनुसार शिड्यूल्ड था वहीं INDIGO 6E 257 बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट भी जिसका डिपार्चर 11 बजे रात्रि में शिड्यूल्ड था वह भी खड़ी थी।

INDIGO कम्पनी के बोर्डिंग स्टाफ की लापरवाही की वजह से  मुम्बई जाने वाले सभी यात्रियों की बोर्डिंग बेंगलुरु की फ्लाइट में करवा दिया गया। सूत्र बताते हैं कि विमान अपने सही वे में लगा हुआ था। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या बोर्डिंग पास चेक करते हुए लापरवाही बरती गई या फिर जिस बस के द्वारा यात्री विमान तक जाते हैं उसके ड्राइवर ने कोई चूक की..यह जांच का विषय है। 


जब मुंबई जाने वाले यात्रियों को बेंगलुरु की फ्लाइट में बोर्ड करा दिया गया तब यह जानकारी हुई कि यह फ्लाइट मुंबई न जाकर बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। यात्रियों ने पहले तो उतरने से इंकार कर दिया ।लेकिन कंपनी स्टाफ के मनुहार और आग्रह के बाद यात्रियों को एक बार फिर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग कराया गया । सूत्र यह भी बताते हैं कि नए नियम के अनुसार नए तरीके से बोर्डिंग करवाने के लिए सारे पैसेंजर को अराइवल एरिया से गुजरना होता है । लेकिन ऐसा ना करते हुए कंपनी ने आनन-फानन में मुंबई जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों को बोर्डिंग करवा कर  इस समस्या से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन अभी जो सवाल लोगो के जेहन में कौंध रहा है कि आखिर यह चूक हुई कैसे..कौन है इसका जबावदेह

Suggested News