बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, ऑनलाईन परीक्षा में धांधली के खुलासे के बाद वेल में पहुंचे BJP विधायक

PATNA: दो दिनों की छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ नेता प्रतिपक्ष ने ऑनलाईन परीक्षा सेंटर की सेटिंग का सवाल उठाया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कई विभागों में ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है जहां बड़े स्तर पर खेल हो रहा है. विधानसभा समेत कई विभागों में पिछले कई सालों से बहाली की गई है. ऐसे में सरकार उच्च स्तरीय जांच कराये. 

स्पीकर ने विजय सिन्हा के सवाल पर कहा कि आप अपनी बात रख दिए हैं. लिहाजा आप बैठें. लेकिन विपक्ष बैठने को तैयार नहीं। इसके बाद भाजपा सदस्य वेल में पहुंचक नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वेल में पहुंचकर भाजपा सदस्य पोस्टर लहराने लगे. स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि आप सभी से पोस्टर ले लें. थोड़ी देर तक वेल में रहने के बाद भाजपा सदस्य अपनी सीट पर बैठे.