पटना. राजधानी पटना में पति ने शादी के दो महीने बाद ही अपनी पत्नी को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी का मोबाइल भी छीन लिया। मामला पटना के नौबतपुर गोरैला गांव का है।
शुक्रवार की देर शाम मसौढ़ी निवासी शिखा कुमारी नौबतपुर थाने पहुंचकर अपने पति अमन कुमार समेत तीन लोगों पर दहेज के खातिर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। शिखा ने कहा कि दो महीना पहले ही शादी हुई है। शादी के समय से ही दहेज में रुपए की बार-बार डिमांड पति कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वहीं नौबतपुर थानाअध्यक्ष रफीकुल रहमान ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।