बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं’,प्रतिष्ठा मठ में भी मिल जाती… जो करेगा वो भुगतेगा- योगी की हुंकार से सदन में हर कोई रह गया सन्न, अयोध्या रेप कांड पर यूपी CM ने सपा सांसद को जमकर लताड़ा

मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं’,प्रतिष्ठा मठ में भी मिल जाती… जो करेगा वो भुगतेगा- योगी की हुंकार से सदन में हर कोई रह गया सन्न, अयोध्या रेप कांड पर यूपी CM ने सपा सांसद को जमकर लताड़ा

यूपी - मुझे अपने मठ में प्रतिष्ठा मिल जाती है, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं…लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आक्रामक नजर आए. सीएम योगी ने अयोध्या में नाबालिग से बलात्कार के मामले का भी जिक्र किया. योगी ने इस मामले में समाजवादी पार्टी और अयोध्या से मौजूदा सपा सांसद अवधेश प्रसाद को भी जमकर सुनाया.अयोध्या में एक 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और उसे गर्भवती कर दिया गया है. सीएम योगी ने कहा है कि, ''फैजाबाद के सांसद (अवधेश प्रसाद) की टीम का हिस्सा समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोईन खान इस मामले में आरोपी है."

सीएम योगी ने कहा है कि बलात्कार का आरोपी समाजवादी पार्टी का है. उसने पिछड़ी जाति की एक किशोरी के साथ कुकृत्य किया है लेकिन इस पूरे मामले पर अब तक सपा ने कोई एक्शन नहीं लिया. जबकि आरोपी सपा सांसद का करीबी है.

लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेखी. हमारी सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी. योगी ने अपने भाषण में गोमती नगर में छेड़छाड़ और अयोध्या रेप केस की घटना का जिक्र किया. विधानसभा में योगी ने कहा कि मैं किसी की नौकरी करने नहीं आया हू्ं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए. प्रतिष्ठा मुझे मठ से भी मिल सकती है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना हूं और जो गलत करेगा, वो भुगतेगा.

अनुपूरक बजट पर बोलते हुए योगी ने एक साथ सपा और पार्टी के भीतर के विरोधियों को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा.

Editor's Picks