बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशांत किशोर की टीम भी लोगों की कर रही है मदद, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है खाना

प्रशांत किशोर की टीम भी लोगों की कर रही है मदद, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है खाना

पटना : लॉकडाउन के बीच पूरे देश में सामाजिक संगठन लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं. भूखे लोगों की मदद करने के लिए प्रशांत किशोर की टीम भी जोर शोर से लगी हुआ है.

 प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के मुताबिकी 'सबकी रसोई' ने महज 10 दिनों में जरुरतंदों को 14.98 लाख भोजन मुहैया कराने में सफल रही है। आईपैक का यह प्रयास था कि कोई वैश्विक महामारी करोना की वजह से चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भूख के खिलाफ कोई अपनी जंग न हारे.

इसके लिए आईपैक ने 5 अप्रैल को 'सबकी रसोई' पहल शुरु की. इस पहल के तहत जरूरतमंदों को 10 दिनों में कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराना था। आईपैक पिछले 10 दिनों में आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों – प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार और बेघरों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया है. 

प्रशांत किशोर की टीम का दावा है कि पहले इस पहल को 20+ शहरों में शुरु किया था, लेकिन मांग को देखते हुए 20 से ज्यादा  शहर से बढ़ाकर 33 शहर में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का फैसला किया। इसके तहत प्रतिदिन 1.50 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य था, लेकिन 'सबकी रसोई' के हेल्पलाइन नंबर 6900869008 पर आ रही लोगों की मांग को देखते हुए 1.50 लाख भोजन प्रतिदिन के लक्ष्य से अधिक अब 1.80 लाख से ज्यादा लोगो को भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। सबकी रसोई पटना, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और अन्य शहरों में सक्रिय रहा है। पटना में अब तक 50 हजार से अधिक भोजन मुहैया कराया जा चुका है।

Suggested News