बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भगवा रंग में रंगेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने लॉन्च की नई जर्सी

भगवा रंग में रंगेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने लॉन्च की नई जर्सी

विश्व कप में टीम इंडिया के बहुचर्चित 'जर्सी विवाद' से पर्दा उठता नजर आ रहा है। काफी वक्त से टीम की दूसरी जर्सी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये भगवा रंग की होगी।आखिरकार लंबे विवाद और कयासों के बीच शुक्रवार को बीसीसीआई की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर नाइकी ने नई जर्सी लॉन्च कर दी। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी पुष्टि कर दी।

नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज (नारंगी) रंग का है। पीछे का हिस्सा तो पूराइसी रंग में रंगा है, आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीले रंग का है।इस जर्सी में जो नीला रंग इस्तेमाल किया गया है, वो नियमित नीली जर्सी से भी अलग है और गहरे नीले रंग का है।जर्सी की बाहें भी नारंगी रंग की है और इस पर टीम इंडिया भी नारंगी रंग से ही लिखा गया है।

भारत और इंग्लैंड रविवार 30 जून को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी नियमित नीली जर्सी में नहीं दिखेगी।इंग्लैंड और भारत, दोनों ही वन-डे में नीले रंग की जर्सी पहनते हैं। इस लिहाज से भारतीय टीम को 30 जून वाले मैच के लिए दूसरी जर्सी पहनकर उतरना होगा।

नाइकी ने इस जर्सी को लांच करते हुए कहा कि भारतीय टीम की अवे किट नई पीढ़ी के हार नहीं मानने के जज्बे से प्रेरित है।

Suggested News