बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पोस्टमार्टम के लिए शवों को ले जाया गया अस्पताल

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पोस्टमार्टम के लिए शवों को ले जाया गया अस्पताल

AURANGABAD : जिले के ढ़िबरा थाना क्षेत्र के सतनदिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच कल मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ तीन नक्सली मारे गये थे. मारे गए तीनों नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है. शवों की शिनाख्त गया जिले के नगवार गांव निवासी गोलु भूइयां , व्यास पाल और राजु कुमार के रूप में की गई है. 

तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिये आज औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों की एक विशेष टीम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है. हालाँकि औरंगाबाद के कनीय पुलिस पदाधिकारियों से लेकर एसपी जैसे आलाधिकारी तक इस मामले में अभीतक चुप्पी साधे हुये हैं. 

वे मिडिया के सवालों से बच रहे हैं. लेकिन पोस्टमार्टम के लिये प्रतिनियुक्त सिनियर डिप्टी कलक्टर ने बताया कि कल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. 

मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मारे गये थे. मारे गए तीनों खूंखार नक्सली हैं और इनके शवों की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Suggested News