बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

30 जुलाई तक सौ फीसदी कार्य पूरा नहीं हुआ तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज : सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को लेकर आखिरी मोहलत

30 जुलाई तक सौ फीसदी कार्य पूरा नहीं हुआ तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज : सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को लेकर आखिरी मोहलत

PATNA : राज्य के सभी शहरी निकायों को नल जल की सभी योजनाएं हर हाल में 30 जुलाई तक पूरी करनी होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी किया है कि  कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित निकायों के नगर आयुक्त व कार्यपालक अधिकारी को जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें नगर निकायों में नल जल का कार्यू पूरा करने का समया पिछले साल अक्टूबर में ही खत्म हो गया है मगर अब भी तमाम निकायों में इसका काम अधूरा है जिसके बाद अब नगर विकास एवं आवास विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में हर घर नल का जल योजना को भी शामिल किया गया है। बिहार में गंगा किनारे बसे शहरों को छोड़कर बिहार के बाकि जिलों में हर घर का नल का जल योजना को लागू किया गया है। राज्य सरकार ने इसे पूरा करने के लिए पांच साल का समय दिया था, जो पिछले साल मार्च माह में ही पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने सभी निकायों को अक्टूबर 2020 तक काम पूरा करने का समय दिया था। लेकिन निकायों की लापरवाही के कारण कहीं भी इस योजना में सौ प्रतिशत कार्य पूरा नहीं किया गया। पिछले दिनो सीएम शहरी पेयजल निश्चय योजना की समीक्षा की गई थी, जिसमें सभी निकायों से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसमें कार्य अधूरा होने की बात सामने आई थी। जिस पर सरकार ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी

30 जुलाई तक की मोहलत

समीक्षा बैठक के बाद अब सभी निकायो को लेकर सख्ती बरतते हुए नगर विकास विभाग ने 30 जुलाई तक सभी निकायों को अधूरा कार्य पूरा करने की मोहलत दी है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि योजना को पूरा नहीं करने पर संबंधित निकायों के आयुक्त, कार्यपालक अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

चिराग ने उठाए थे योजना पर सवाल

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे नल जल योजना को लेकर जहां केंद्र ने बिहार सरकार की तारीफ की थी, वहीं लोजपा सांसद चिराग पासवान ने इसे बड़ा घोटाला बताया था, जिसमें उन्होंने पैसों के बंदरबांट के आरोप लगाए थे। निकायों को छोड़ दें तो कई पंचायतों में नल जल योजना मे किए गए कार्य में भ्रष्टाचार की बात सामने आ चुकी है।



Suggested News