बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो गुल हो जाएगी बत्ती, विभाग ने की पूरी तैयारी

बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो गुल हो जाएगी बत्ती, विभाग ने की पूरी तैयारी

SUPAUL : बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल होने वाली है। जिले के त्रिवेणीगंज में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। इससे पहले विभाग ने इन उपभोक्ताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है। 

जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्मद रिजवान अहमद ने बताया कि लिस्ट के हिसाब से टीम बकाएदारों के घर-घर जाकर बिजली बिल भुगतान करने का अनुरोध करेगी। इसके बावजूद अगर लोगों ने बिल जमा नहीं किए तो कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएगी। टीम के भ्रमण के दौरान अगर कोई उपभोक्ता बिल जमा करना चाहेंगे तो आन स्पाट बिल जमा करने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके तहत उपभोक्ताओं की आन स्पाट बिलिग और फिर उसे जमा करने की सुविधा दी जाएगी।

बिजली कंपनी ने फील्ड के वर्करों को बिल वसूली का लक्ष्य भी दिया है। इन्हें हर हाल में मासिक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है। कुछ बकायादार कनेक्शन कटने के बाद चोरी से बिजली जला रहे हैं। इन पर भी कंपनी की नजर है। हालांकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई भी की जा रही है।

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट 

Suggested News