बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जारी है इफ्तार की सियासत, आज जेडीयू-आरजेडी की इफ्तार पार्टी

 बिहार में जारी है इफ्तार की सियासत,  आज जेडीयू-आरजेडी की इफ्तार पार्टी

PATNA :  बिहार में इफ्तार की सियासत जारी है। रमजान के मौके पर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन कर रही हैं  जेडीयू और राजद ने भी बुधवार को इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया है बुधवार की शाम होने वाली जेडीयू की इफ्तार पार्टी पटना के हज भवन में होगी। हज भवन में होने वाली इस इफ़्तार पार्टी के आयोजक हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर जेडीयू में आने वाले अशोक चौधरी हैं इस सिलसिले में वो इफ्तार पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने हज भवन पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जेडीयू की इफ़्तार पार्टी में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आने का निमंत्रण दिया गया है। राजनीतिक दल के निमंत्रण पर अशोक चौधरी ने बताया की उम्मीद है तमाम पार्टी के नेता इस मौक़े पर आएंगे

IFTAR--POLITICS-IS-CONTINUING-IN-BIHAR-TODAY-JDU-RJD--IFTAR-PARTY2.jpg


<iframe width="100%" height="auto" src="https://www.youtube.com/embed/KqYk0dtFA-I" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया है साथ ही हमारे एनडीए के सहयोगियों को भी इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है जेडीयू के इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार , केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अलावा बिहार और केन्द्र सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। वहीं एनडीए के सहयोगी आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी को जेडीयू के इफ्तार पार्टी के लिए निमंत्रण नही मिला है। अब देखने वाली बात होगी की जेडीयू की इफ्तार में आरएलएसपी शामिल होती है या नहीं।

Suggested News