बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IGIMS में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हंगामा, बकाये वेतन के भुगतान और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया काम ठप

IGIMS में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हंगामा, बकाये वेतन के भुगतान और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया काम ठप

PATNA :  राजधानी के आईजीआईएमएस से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम को ठप कर दिया है। वहीं निदेशक का घेराव किया है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने यह हंगामा बकाये वेतन के भुगतान और वेतन वृद्धि मांग को लेकर किया है। 

प्रदर्शन कर रहे outsourcing पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है लगातार अपनी वेतन वृद्धि के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर आईजीआईएमएस के डायरेक्टर का ध्यान आकृष्ट करवाया जाता है, बावजूद इसके डायरेक्टर इनकी मांगों पर गौर नहीं करते है। इधर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पताल में सभी सेवाओं को ठप किए जाने के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज और उनके परिजन काफी बेहाल नजर आ रहे हैं।  

बता दें आईजीआईएमएस में पूरे प्रदेश के मरीज अपना इलाज कराने आते है। वहीं अस्पताल में आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या तकरीबन 400 से उपर है। जो अस्पताल के तकनीकी विभाग से लेकर अन्य जगहों पर कार्यरत है। इनके काम बंद कर देने से अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से उथल-पुथल हो गई है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News