बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश का नंबर 1 शिक्षण संस्थान बना IIT मद्रास, बिहार ने फिर किया निराश- रैंकिंग से साबित हुआ किस कदर बदहाल है शिक्षा का हाल

देश का नंबर 1 शिक्षण संस्थान बना IIT मद्रास, बिहार ने फिर किया निराश- रैंकिंग से साबित हुआ किस कदर बदहाल है शिक्षा का हाल

पटना. बिहार में शिक्षा सुधार के बड़े बड़े दावों की पोल फिर से खुल गई है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क या NIRF Ranking 2022 जारी किया गया. इसमें IIT-मद्रास को समग्र शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में टॉप स्थान मिला है. वहीं दूसरे स्थान पर IISc बैंगलोर रहा है. इस रैंकिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) द्वारा तैयार किया गया यह ढांचा देशभर के शिक्षा संस्थानों को कई श्रेणियों में बांटता है. पिछले साल भी IIT-मद्रास इस सूची में शीर्ष पर था. 

लेकिन बिहार के किसी भी शिक्षण संस्थान को इस रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान नहीं मिला है. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत इंडियन रैंकिंग 2022 11 विभिन्न श्रेणियों ओवरऑल, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान के लिए जारी किया गया है. रैंकिंग संस्थानों के लिए कई पैरामीटर है. इसमें संसाधनों, अनुसंधान और स्टेकहोल्डर के अलावा 5 प्रमुख पैरामीटर शिक्षण, लर्निंग और संसाधन, अनुसंधान और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच और समावेशिता और सहकर्मी धारणा शामिल है.

NIRF Ranking 2022: ओवर ऑल कैटेगरी में 1- IIT Madras, 2- IISc Bangalore, 3- IIT Bangalore, 4- IIT Delhi, 5- IIT Kanpur, 6- IIT Kharagpur, 7- IIT Roorkee, 8- IIT Guwahati, 9- AIIMS New Delhi और 10- JNU यानी जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी रहा. 

NIRF Rankings 2022: टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में 1-IISc Bangalore, 2-JNU, 3- जामिया मिलिया इस्लामिया, 4- जादवपुर यूनिवर्सिटी, 5- अमृत विश्व विद्यापीठम, 6- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, 7- Manipal Academy of Higher Education, 8- कलकता यूनिवर्सिटी, 9-VIT और 10-University of Hyderabad है. 

NIRF Rankings 2022: टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान की लिस्ट में 1- IIT Madras, 2- IIT Delhi, 3- IIT Bombay, 4- IIT Kanpur, 5- IIT Kharagpur, 6- IIT Roorkee, 7- IIT Guwahati, 8- NIT Trichy, 9- IIT Hyderabad, 10- NIT Karnataka है. 

NIRF Rankings 2022: टॉप 10 MBA संस्थान की लिस्ट में 1- IIM Ahmedabad, 2- IIM Bangalore, 3- IIM Calcutta, 4- IIT Delhi, 5- IIM Kozhikode, 6- IIM Lucknow, 7- IIM Indore, 8- Xavier, Jamshedpur, 9- NIIE Mumbai, और 10- IIT Madras है. 

NIRF RANKING 2022: देश के टॉप 10 कॉलेज में Rank 1: मिरंडा हाउस, Rank 2: हिंदू कॉलेज, Rank 3: प्रेसिडेंसी कॉलेज चेन्नई, Rank 4: लोयला कॉलेज चेन्नई, Rank 5: लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली, Rank 6: पीएसजीआर कृष्णमम्ल कॉलेज ऑफ़ वीमेन कोयम्बटूर, Rank 7: आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली Rank 8: St Xavier’s College, कोलकाता, Rank 9: रामकृष्ण मिशन हावड़ा और Rank 10 पर दिल्ली का किरोरीमल कॉलेज है. 

इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी देश के अन्य विश्विद्यालय और कॉलेज ने अपनी जगह बनाई है लेकिन उसमें बिहार के किसी शिक्षण संस्थान का नाम शीर्ष सूची में  शामिल नहीं है. 


Suggested News