बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में डीएसपी कार्यालय के सामने शराब के अवैध कारोबार का खुलासा, भारी मात्रा में शराब बरामद, फल विक्रेता सहित दो गिरफ्तार

सासाराम में डीएसपी कार्यालय के सामने शराब के अवैध कारोबार का खुलासा, भारी मात्रा में शराब बरामद, फल विक्रेता सहित दो गिरफ्तार

SASARAM : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग के तमाम कोशिश के बावजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। 


यहाँ तक की जहरीली शराब से लोगों की मौत होने के बाद भी इसपर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है। ताज़ा मामला सासाराम में सामने आया है। जहाँ डीएसपी कार्यालय के ठीक सामने फल की आड़ में शराब बेचा जा रहा था। 

मामला सासाराम नगर थाना के डीएसपी ऑफिस के सामने का है। जहाँ छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कई कार्टन महंगी विदेशी शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है की पिछले कई दिनों से यहाँ शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। 

लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। जहाँ फल दुकान के आड़ में शराब का धंधा चल रहा था। मौके से पुलिस ने फल विक्रेता सुशील सोनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News