बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब का अवैद्य कारोबार : पुलिस ने 52 लीटर शराब के साथ चार महिला और दो पुरुष को किया गिरफ्तार

शराब का अवैद्य कारोबार : पुलिस ने 52 लीटर शराब के साथ चार महिला और दो पुरुष को किया गिरफ्तार

BAGAHA : बुधवार को बगहा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहाँ रामनगर पुलिस ने 52 लीटर विदेशी शराब के साथ चार महिला और दो पुरुष धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक टेम्पू भी जब्त किया है. जो बिना किसी नम्बर के चलाई जा रही थी. 

बताया जा रहा है की नगर के रामरेखा पुल से इन धंधेबाजों की गिरफ्तारी की गयी है. जिनसे 51 लीटर 840 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसमें  180 मिलीलीटर 8 पीएम के 284 फ्रूटी पैक और रॉयल स्टेज के 180 मिलीलीटर के 04 बोतल शामिल है. 

पकड़े गए धंधेबाजों में जुलहा टोली निवासी अमृता देवी और मयूर सोनी पति पत्नी है. जबकि किरण देवी पति स्व. कृष्णा साह, शांति उर्फ ललिता देवी पति अजय केशरी, खुशबू कुमारी पति कपूर चंद केशरी सभी नगर के उहमी कंपाउंड के निवासी है. धंधेबाजों के साथ पकड़ा गया टेम्पू चालक पंचरूखिया गांव निवासी बिकाउ राम बताया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैद्य शराब के धंधेबाज एक टेम्पू में विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं. 

इसके बाद रामनगर के रामरेखा नदी के पुल पर इनको पकड़ लिया गया. सभी के पास बैग था. जब सभी के बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें विदेशी शराब बरामद किया गया. बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के टेम्पू को भी जब्त कर लिया गया. इस अभियान में मुख्य भूमिका एएसआई डीएन सिंह की रही. इनके अलावा इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई आरके सिंह के साथ अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान और महिला पुलिस भी शामिल थे.

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News