बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, रेलयात्रियों को ऐसे लगाता था चूना

रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, रेलयात्रियों को ऐसे लगाता था चूना

खगड़िया. रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार करने वाले दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत शुक्रवार को खगड़िया जिला के मोरकाही थाना अंतर्गत मारर नवटोलिया गांव में एक व्यक्ति को रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. 

रेलवे सुरक्षा बल खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार, प्रधान आरक्षी अकाश चंद्र भारती एवं आरक्षी पंकज कुमार द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता संजीव कुमार उर्फ सोनू - 27 वर्ष, पिता- सीताराम शाह, घर-  नवटोलिया, वार्ड नंबर 16 ,थाना- मोरकाही, जिला -खगड़िया है. गिरफ्तार आरोपी अपने मोबाइल फोन से घर पर ही पर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रूप से रेल ई टिकट बनाता था तथा उसे जरूरतमंद लोगों को अधिक दामों पर बिक्री कर देता था. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद मोबाइल को चेक करने पर तीन अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी पर बनाया गया ढेर सारे रेलवे ई टिकट बरामद हुआ है.


वहीं एक अन्य टिकट दलाल को सीआईबी टीम गड़हरा के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. आरोपी खगड़िया स्टेशन के बाहर मां कात्यायनी टेलीकॉम के मालिक राकेश शर्मा उर्फ सिकंदर उम्र करीब 35 वर्ष , पिता-  योगेंद्र शर्मा , घर-  सदानंदपुर कठौरा, थाना - गणगौर,  जिला - खगड़िया वर्तमान में खगड़िया स्टेशन रोड वार्ड नंबर 8, थाना - नगर जिला - खगड़िया में रहता है। गिरफ्तार व्यक्ति की दुकान मां कतायनी टेलीकॉम को चेक करने पर ढेर सारा रेलवे ई टिकट बरामद हुआ है, जबकि उक्त व्यक्ति आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट था फिर भी पर्सनल यूज़र आईडी बनाकर अवैध रूप से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दाम पर बिक्री करने का काम करता था. उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया पर कांड संख्या -188/22 एवं 189/22 दिनांक 04/03/22 अंडर सेक्शन -143 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.


Suggested News