बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुमका में अवैध कोयला खदान में रिसाव, दहशत में ग्रामीण

दुमका में अवैध कोयला खदान में रिसाव, दहशत में ग्रामीण

DUMKA : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में कोयला की कई अवैध खदानें हैं, जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालाँकि प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर शायद ही कोई कार्रवाई की जाती है. खदानें रैयती और सरकारी जमीन में चलाई जाती हैं. 

इसे भी पढ़े : सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आये छात्रों ने मचाया उत्पात, ट्रेनों पर किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

जबकि यहाँ जमीन से कोयला निकलकर पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है. आज भी लुटियापहाडी गाँव में अवैध कोयला खदान से गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. खदान के चारों ओर धुएं का गुबार दिखने लगा. इस घटना के बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. 

इसे भी पढ़े : वैशाली में अपराधियों ने एक दिन में लूट की चौथी घटना को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

गाँव में अफरा-तफरी मच गयी है. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

इसे भी पढ़े : राजधानीवासियों के लिए जरुरी खबर, अलबर्ट एक्का चौक पर इस दिन लागू रहेगा धारा 144

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. 

कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News