बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिम संचालकों ने राजधानी में किया प्रदर्शन,राहत दो या फिर जहर दो के लगाए नारे

जिम संचालकों ने राजधानी में किया प्रदर्शन,राहत दो या फिर जहर  दो के लगाए नारे

Ranchi : अनलॉक डाउन में जिम को खोलने की इजाजत नहीं मिलने और कारोबार ठप होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे जिम संचालकों का सब्र आज जवाब दे गया और वे सड़क पर उतर आये। 

रांची डिस्ट्रिक्ट जिम एसोसिएशन द्वारा आज राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया। जहां जिम संचालकों ने  क्या शराब अच्छी है जिम से, सेव द फिटनेश इंडस्ट्रीज, राहत दो या फिर जहर दो के पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया।    

इस दौरान जिम संचालकों ने 1 सितंबर से शुरु होने जा रहे अनलॉक 4 में जिम को खोलने के आदेश दिये जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे जिम संचालकों का कहना था कि कारोबार बंद होने से उनकी ऑर्थिक हालत काफी दयनीय हो गई है। उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई। 

WHO और राज्य सरकार के गाईडलाइन से ही वे जिम का संचालन करने को वे तैयार है , जिसमे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य, जरूरी सेनेटाइजेशन आदि चीजों का वे पालन करेंगे। ऐसे में सरकार अन्य कारोबार को जहां खोलने की इजाजत दी है उसी तरह से उन्हें भी अपना कारोबार करने की इजाजत दी जाए।

रांची से मो. मोईजुद्दीन की रिपोर्ट

Suggested News