बेतिया में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई शोरूम जलकर राख

BETTIAH : बेतिया के तीन लालटेन  चौक स्थित चार मंजिला इमारत भीषण आग लग गयी. इस इमारत में बाटा शोरूम एवं फर्स्टक्राइ कपड़े की शोरूम के साथ एक होटल भी चलता है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी भयावह थी की उस बिल्डिंग में बने जितने भी शोरूम बने थे. सभी जलकर राख हो गए हैं. आग की लपटें बाहर सड़क पर आ रही थी. 

आग के धुएं के  गुब्बारे को  देखने के बाद अगल बगल के दुकानदार भी अपने दुकान में रखे सारे सामान निकालने लगे. आग से  दुकानों में रखे कपड़े, जूते एवंहोटल में रखे सारे फर्नीचर जलकर राख हो गए. 

आग से लगभग लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जिसके बाद अग्निशामक दल के द्वारा आग बुझाने की बहुत कोशिश की गई. 

फिर भी आग पर जल्द ही काबू नहीं पाया जा सका और दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट