बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इम्पैक्ट कॉलेज बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प

इम्पैक्ट कॉलेज  बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प

पटना : राज्य में बीबीए /बीसीए /बीसीपी  /बीएमसी यानी प्रबंध ,कम्पूटर ,वाणिज्य और मास कम्युनिकेसन में अपना करियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प  आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त  इम्पैक्ट कॉलेज साबित हो रहा है.

अच्छी पढाई और अच्छे माहौल  साथ साथ इम्पैक्ट कॉलेज बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी लगातार प्रयासरत है .कॉलेज अपने बच्चों को रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में सराहनीय भूमिका निभा रहा है .यही कारन है की यह संस्थान छात्र छात्राओ के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुए है .

कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने हमारे सवाददाता से बात चीत में बताया की इम्पैक्ट कॉलेज ने विगत पांच वर्षो में बिहार और अन्य राज्यों के छात्र - छात्राओं का भरोसा जीता है.उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट के छात्र - छात्राओं  को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अनुभवी और उच्च शिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिया जाता है .इस कारन अब राज्य के विद्यार्थी अब बिहार में ही रह कर कम खर्चों में आधुनिक और जॉब -ओरिएंटेड कोर्स की पढाई कर रहें हैं .

निदेशक मनीष कुमार ने कहा की कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा ध्यान है,विद्यार्थियों और  शिक्षकों के लिए पुस्तकों  और  जनर्लस से सुसजित पुस्तकालय,आधुनिक कंप्यूटर लैब,मास कम्युनिकेसन के बच्चों के लिए विकसित मीडिया लैब इस कॉलेज को  विशेष पहचान देती हैं 

मनीष कुमार  ने यह भी बताया की कॉलेज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है ,समाज के प्रति जिम्मेवारी और बच्चों की कॉलेज की तरफ बढ़ रही रूचि को देखते हुए बहुत से पाठक्रम में सीटें बढाई गई हैं .

 


Suggested News