बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन का असर : दशकों बाद सीतामढ़ी से दिखा नेपाल का पहाड़, सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल

लॉक डाउन का असर : दशकों बाद सीतामढ़ी से दिखा नेपाल का पहाड़, सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल

SITAMARHI : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इस लॉक डाउन की वजह से 25 मार्च से रेल, हवाई जहाज और सडकों पर गाड़ियों का आवागमन बंद है. 

वहीँ लॉक डाउन की वजह से उद्योग-धंधे भी पूरी तरह बंद है. इसका असर हमारे आसपास के वातावरण पर देखने को मिल रहा है. हवा पूरी तरह स्वच्छ हो गयी है. जबकि नदियों का पानी कलकल कर रहा है. 

लॉक डाउन के कारण प्रकृति अपनी सुंदरता बिखेर रही है. जिसका सबसे बड़ा प्रमाण सीतामढ़ी वासियों के सामने आया है. यहाँ छतों से अब नेपाल के पहाड़ को आसानी से देखा जा रहा है. 

स्वच्छ वातावरण और पहाड़ का अलौकिक नजारा सीतामढ़ी वासियो के लिए चर्चा और आश्चर्य का विषय बना हुआ है. लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल रहे है. बताते चलें की सीतामढ़ी से नेपाल के पहाड़ी इलाके की दूरी करीब 123 किलोमीटर के करीब की है. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News