बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का दिखा मिला-जुला असर

बिहार में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का  दिखा मिला-जुला असर

PATNA : मंगलवार को ट्रांसपोर्टरों  की हड़ताल का राज्य भर में  मिला- जुला असर दिखा। ट्रासंपोर्ट फेडरेशन ने शत प्रतिशत चक्का जाम  का दावा किया था। लेकिन राजधानी की सड़को पर  बस, ऑटो आते जाते दिखे। मीठापुर बस स्टैंड में भी बसों का परिचालन सामान्य दिखा। हालांकि इनकी संख्या पहले की तुलना में बहुत कम थी। बिहार के अन्य जिलों में भी कमोबेश यही स्थिति थी। ट्रांसपोर्ट यूनियन ने राज्य में परिवहन से जुड़े किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होने का दावा किया था। दावा किया गया था कि को ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बस, मिनी बस, टैंक लोरी, ट्रक, ट्रैक्टर, ऑटो मोबाइल, गैराज मिस्त्री, ऑटो डीलर समेत निजी गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। लेकिन राज्य भर में बस, ट्रक और ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य रहा। हालांकि परिचालन रोकने का कई जगह प्रयास किया गया। ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने हड़ताल की सौ फीसदी सफलता का दावा किया है।

गौरतलब है कि पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक और इसके तहत परमिट, निबंधन आदि फीस में होने वाली वृद्धि को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने मंगलवार को हड़ताल का ऐलान किया था। वहीं बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने भी इस हड़ताल में अपना समर्थन देने का निर्णय लिया था। 


Suggested News