N4N DESK : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज होने लगी है। हालाँकि इससे बचने के लिए देश के अधिकांश लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। यहाँ तक की 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन दी जा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज देने का एलान किया है। इसकी समय सीमा अब तक 9 माह रखी गयी थी। यानी वैक्सीन लेने के 9 महीने के अंतराल पर बूस्टर डोज लिया जा सकता था।
अब केंद्र सरकार ने इस समय सीमा को घटाकर 6 महीने कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से आज इसके लिए सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी गयी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब कोरोना का बूस्टर डोज 9 महीने की बजाए 6 महीने में ही लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।
पत्र में लिखा गया है कि कोरोना का दूसरा डोज और बूस्टर डोज की सीमा 9 महीने या 39 सप्ताह से घटाकर 6 महीने या 26 सप्ताह करने की सिफारिश NTAGI ने की है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 18 साल या उससे ऊपर के सभी लोग अब 6 महीने में बूस्टर डोज ले सकेंगे।