बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IMPORTANT NEWS: यास तूफान के खतरे को देखते हुए 38 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी

IMPORTANT NEWS: यास तूफान के खतरे को देखते हुए 38 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी

DESK: बुधवार को दस्तक देने वाले इस तूफान के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है. रेलवे को कम से कम नुकसान हो इसके लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि तूफान के मद्देनजर 38 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

ओडिशा में तूफान से अनहोनी की आशंका के बीच रेल के पहियों को बांधते कर्मचारी


पूर्वोत्तर रेलवे ने दक्षिण भारत और कोलकाता की 38 लंबी दूरी की ट्रेनों को तूफान के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपका इन ट्रेनों में रेल टिकट बुक है, तो घर से निकलने से पहले यह सूची देखें. पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी. ट्वीट में बताया कि तूफान के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है-

  1. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05960 डिब्रूगढ़-हावड़ा स्‍पेशल मेल एक्‍सप्रेस.
  2. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03147 सियालदाह-बामनहाट मेल एक्‍सप्रेस.
  3. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03148 बामनहाट-सियालदाह मेल एक्‍सप्रेस.
  4. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03149 सियालदाह-अलीपुरद्वार जंक्‍शन मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल.
  5. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03150 अलीपुरद्वार जंक्‍शन-सियालदाह मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल.
  6. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03159 कोलकाता-जोगबनी मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेश. ट्रेन.
  7. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03160 जोगबनी-कोलकाता मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशन ट्रेन.
  8. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02377 सियालदाह-न्‍यू अलीपुरद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  9. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02378 न्‍यू अलीपुरद्वार-सियालदाह स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  10. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05228 मुजफ्फरपुर जंक्‍शन-यशवंतपुर जंक्‍शन हॉलीडे स्‍पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  11.  स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05227 यशवंतपुर जंक्‍शन-मुजफ्फरपुर जंक्‍शन हॉलीडे स्‍पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  12. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 06577 यशवंतपुर जंक्‍शन-गुवाहाटी स्‍पेशल ट्रेन फिलहाल रद्द रहेगी.
  13. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03054 राधिकापुर से हावड़ा जंक्‍शन रद्द रहेगी. ये ट्रेन 26 मई 2021 को राधिकापुर से चलने वाली थी.
  14. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03053 हावड़ा जंक्‍शन से राधिकापुर रद्द रहेगी. ये ट्रेन 27 मई को हावड़ा से राधिकापुर के लिए छूटने वाली थी.
  15. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03173 सियालदाह से अगरतला रद्द कर दी गई है. ये ट्रेन 27 मई को सियालदाह से छूटने वाली थी.
  16. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02345 हावड़ा से गुवाहाटी स्‍पेशल ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी. ये ट्रेन 26 मई को हावड़ा से निकलने वाली थी.
  17. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02346 गुवाहाटी से हावड़ा रद्द रहेगी. ये ट्रेन भी 26 मई को गुवाहाटी से छूने वाली थी.
  18. स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05959 हावड़ा से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्‍पेशल मेल एक्‍सप्रेस 29 मई तक रद्द रहेगी.

Suggested News