बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IMPORTANT NEWS: आधार कार्ड में लगी फोटो करवाना चाहते हैं चेंज, तो इन आसान स्टेप्स से फटाफट करें बदलाव

IMPORTANT NEWS: आधार कार्ड में लगी फोटो करवाना चाहते हैं चेंज, तो इन आसान स्टेप्स से फटाफट करें बदलाव

DESK: केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में भारत में ‘आधार कार्ड’ अब नागरिकता की पहचान बन चुकी है. किसी भी सरकारी काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू करने के बाद से यह कुछ बेहद ही निजी और अनिवार्य जरूरत के तौर पर गिना जाने लगा है. इसके बावजूद कई लोगों को आधार कार्ड से एक परेशानी है, वो है आधार कार्ड में लगी फोटो. देश में अधिकतर लोगों की आधार कार्ड पर लगी फोटो अच्छी नहीं है. कुछ लोगों की तस्वीर इतनी अलग है कि कई बार धोखा हो जाता है. ऐसे में अगर आपको आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे बदलवा सकते हैं. आधार नंबर को जारी करने और उसका प्रबंधन करने की जिम्‍मेदारी भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को सौंपी गई है.

फिलहाल UIDAI नाम, मोबाइल नंबर, जन्‍म की तारीख, ई मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव के लिए सिर्फ ऑफलाइन सुविधा देताहै. यह ऑनलाइन और पोस्‍ट के जरिए नहीं कराया जा सकता है. फोटो में बदलाव करने के लिए आपको अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा या फिर आप पोस्ट ऑफिस में भी जाकर यह काम कर सकते हैं. अब सिर्फ एड्रेस में बदलाव की सुविधा ऑनलाइन दी जाती है.
 
 नीचे दिए गए इस क्रमवार तरीके से बदलवाएं आधार कार्ड में तस्वीर…

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाएं
  • Get Aadhaar सेक्‍शन में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.
  • नामाकंन केंद्र पर आपके उंगलियों के निशान, रेटीना स्‍कैन और तस्वीर को दोबारा लिया जाएगा.
  • आधार की जानकारी अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए शुल्‍क भुगतान करना होगा.
  • फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार होगा, आपको एक URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा.
  • इस URN नंबर के जरिए आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
  • आवश्‍यक डाटा को UIDAI कॉरपोरेट ऑफ‍िस भेजा जाएगा. 
  • अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिन में मिल जाएगा.

इसके अलावा अगर आप आधार सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो आप UIDAI के रीजनल ऑफिस में पत्र लिखकर सुधार के लिए कह सकते हैं. इसके लिए भी आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आधार कार्ड अपडेट करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना है. फिर फॉर्म में सभी जानकारी भरनी हैं. फॉर्म भरने के बाद UIDAI के रीजनल ऑफिस के नाम पर आधार कार्ड अपडेट के लिए पत्र लिखा है और फिर सेल्फ अटेस्टेड तस्वीर अटैच करनी है और फिर उसे पोस्ट करना है. यह होने के दो सप्ताह के भीतर आपको नए फोटो के साथ आधार कार्ड मिल जाएगा.


Suggested News