बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IMPORTANT NEWS: पेट्रोल-डीजल के बाद सरकार ने एक और तेल के दाम किए कम, जनता की जेब को मिली बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर...

IMPORTANT NEWS: पेट्रोल-डीजल के बाद सरकार ने एक और तेल के दाम किए कम, जनता की जेब को मिली बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर...

N4N DESK: दिवाली पर देश को सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की। इसके बाद 22 राज्यों औऱ केंद्र शासित प्रदेशों ने भी अपने तरफ से उत्पाद शुल्क कम करने का ऐलान किया। इससे जनता को दोगुनी खुशी मिली। हालांकि अब एक और खुशखबरी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने खाने वाले तेलों की कीमतों में भी कटौती की बात कही है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है। कई जगहों पर 20, 18, 10, 7 रुपये की तक की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि पाम, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों में गिरावट देखी गई है। त्योहारी सीजन के दौरान खाने के तेलों की कीमतों में इतनी गिरावट काफी राहत भरी है। गौरतलब है कि तेल की कीमतों में ये कमी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच दर्ज की गई है।


पाम ऑयल की कीमतों में इतनी गिरावट

  1. दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर
  2. अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर
  3. मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर
  4. तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

नारियल तेल की कीमतों में इतनी गिरावट

  • दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर
  • मध्य प्रदेश में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • तमिलनाडु में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर

सोयाबीन तेल की कीमतों में इतनी गिरावट

  1. दिल्ली में- 5 रुपये प्रति लीटर
  2. लुधियाना और अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर
  3.  छत्तीसगढ़ में- 11 रुपये प्रति लीटर
  4.  महाराष्ट्र में- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

सूरजमुखी के तेल की कीमतों में गिरावट

  • दिल्ली में- 10 रुपये प्रति लीटर
  • ओडिशा में- 5 रुपये प्रति लीटर
  • मेघालय में- 20 रुपये प्रति लीटर

Suggested News