बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, लगातार गिर रहा है इंटरनेट डाउनलोड स्पीड

जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, लगातार गिर रहा है इंटरनेट डाउनलोड स्पीड

दिल्ली: रिलायंस जियो यूजर्स के लिए चिंता की बात है कि लगातार दूसरे महीने अप्रैल 2018 में भी जियो की इंटरनेट डाउनलोड स्पीड कम हुई है. वहीं इसके  प्रतिद्वंदी एयरटेल ने अपने डाउनलोड स्पीड में बढ़ोतरी की है. टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई के मायस्पीड एप ने एक आंकड़ा जारी कर बताया है कि अप्रैल महीने में जियो के 4G डाउनलोड स्पीड में 33 फीसदी की कमी आई है.

वर्ष 2018 अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड घट कर 14.7Mbp पर पहुँच गयी है जबकि दो महीना पहले जियो की डाउनलोड स्पीड 21.3Mbps थी. पिछले वर्ष 2017 में जियो ने अपने रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड 25.6Mbps दिया था. वहीं अप्रैल में एयरटेल का इंटरनेट डाउनलोड स्पीड  9.2Mbps, आइडिया का 7.4Mbps और वोडाफोन का 7.1Mbp था. 
IN-APRIL-2018-GEOS-INTERNET-DOWNLOAD-SPEED-HAS-DECREASED2.jpg
हालांकि 33 फीसदी स्पीड के कमी के बावजूद भी जियो इंटरनेट डाउनलोड स्पीड सेवा देने मामले में नंबर वन स्थान पर ही रहा. पर जियो के लिए इतनी बड़ी  मार्जिन से गिरावट के चिंता का विषय जरूर है. 

Suggested News