बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बगहा में बीच गाँव में खुलेआम हो रही थी यूरिया खाद की बिक्री, पुलिस ने 41 बोरा खाद किया जब्त

बगहा में बीच गाँव में खुलेआम हो रही थी यूरिया खाद की बिक्री, पुलिस ने 41 बोरा खाद किया जब्त

BAGAHA : जिला कृषि पदाधिकारी की सूचना पर रामनगर बीएओ प्रदीप कुमार तिवारी ने कृषि कर्मियो के साथ रामनगर के भावल गांव में छापेमारी कर 41 बोरा किसान यूरिया ट्रॉली के साथ बरामद किया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखकर उसकी गांव के बीच बिक्री चल रही थी। इसकी सूचना पर पहुंचे प्रभारी बीएओ के साथ बीएचओ हेमचंद्र आर्या, कृषि समंवयक ललित राव, नीरज पाठक और पुलिस ने बिक्री पर रोक लगाया। 

उन्होंने खाद के बिक्री संबंधी कागजातों की मांग की। लेकिन किसी ने भी यूरिया के संदर्भ में न कागजात पेश किया ओर ना ही उसका स्वामित्व स्वीकार किया। नतीजा कृषि कर्मियों ने पुलिस के साथ उसे कब्जे में ले लिया और रामनगर थाना में जिला सहायक निदेशक के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। 

इस बाबत प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि डीएओ के निर्देश पर भावल गांव में छापेमारी की गई। इसमें 41 बोरा किसान एनएफएल यूरिया की बोरिया बरामद हुई। किसी ने यूरिया की जबाबदेही नहीं ली। सभी बोरियों को कब्जे में लेकर थाना पहुंचा दिया गया। जिला सहायक निदेशक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News