बेगूसराय में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दुकान मालिक को किया गोलियों से छलनी, मौत

बेगूसराय. बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने बेगूसराय में दुकान में घुसकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड स्थित कृष्णा इलेक्ट्रिक की है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात दुकान मालिक जय कृष्णा कुमार अपनी दुकान पर था तभी अपराधियों ने गोली मार दिया था फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे आनन फानन में पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पर तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात के तकरीबन 9 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान पर आया तथा कुछ समय तक कृष्णा से की नोकझोंक किया और फिर ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर वहां से फरार हो गए। 

बताया जाता है कि पिछले वर्ष भी कृष्णा को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दी था।