बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में छात्राओं ने लगायी दौड़, नशाबंदी और हरियाली का दिया संदेश

बेगूसराय में छात्राओं ने लगायी दौड़, नशाबंदी और हरियाली का दिया संदेश

BEGUSARAI : बेगूसराय में आज नशाबंदी और जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में छात्राओं ने दौड़ लगाई. सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने दौड़ लगाकर लोगों को नशाबंदी और हरियाली का संदेश दिया. इसके माध्यम से लोगों को नशा नहीं करने, पर्यावरण की रक्षा को लेकर पेड़ लगाने और जल संरक्षण के लिए जागरूक किया. 

कार्यक्रम को लेकर बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शहरवासियों ने भी बच्चियों का खूब हौसला बढ़ाया. पूर्व मेयर सह जदयू नेता संजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के हेमरा चौक से रतनपुर तक हुई दौड़ प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. 

एसडीओ संजीव कुमार चौधरी,   हेमरा चौक महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सपना चौधरी आदि ने हरी झंडी दिखा बच्चियों को हरी झंडी दिखाई. एसडीओ संजीव चौधरी ने कहा कि नशाबंदी और हरियाली को लेकर बेटियों की पहल शानदार है. 

उन्होंने आगामी 19 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में होने वाले मानव श्रृंखला में जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News