BHAGALPUR : आज भागलपुर जिलान्तर्गत संविदा पर कार्यरत ए०एन०एम०आर० कर्मियों द्वारा भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को अपनी माँगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इन कर्मियों ने विधायक को ज्ञापित किया है कि ए०एन०एम० कर्मियों के लिए लागू FRAS से उपस्थिति संबंधी भेदभावपूर्ण, अव्यवहारिक, अमानवीय एवं अनुचित आदेश को वापस लिया जाय। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 12534 दिनांक 17.09.2018 एवं अनुवर्ती संकल्पों के आलोक में समान काम के लिए वेतन लागू किया जाय। बकाया मानदेय (चार-पाँच माह) का भुगतान किया जाय।
कहा की स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर जरूरी सुविधाओं शौचालय, पेयजल, बिजली इत्यादि की व्यवस्था किया जाय। ऑन-लाईन कार्य प्रतिवेदन प्रेषण हेतु इन्टरनेट पैकेज की राशि प्रदान किया जाय। कार्य बहिष्कार आन्दोलन में शामिल ए०एन०एम० कर्मियों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों सहित दमनात्मक कार्रवाईयों को वापस लिया जाय। सभी ए०एन०एम० कर्मियों की सेवा नियमित एवं एच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा प्रदान की जाय।
विधायक शर्मा द्वारा इनके द्वारा दिये गये माँग पत्र को तत्काल बिहार के मुख्यमंत्री, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी भागलपुर एवं सिविल सर्जन भागलपुर को इनकी माँगों पर विचार करते हुए इनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु पत्र भेजा गया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट