भागलपुर में बदमाशों ने समाजसेवी निशांत के गाड़ी पर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के टीएनबी कॉलेज रोड में अज्ञात बदमाशों ने समाजसेवी निशांत के गाड़ी पर फायरिंग कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बुढ़ानाथ से ततारपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात अपराधी ने उस पर गोलीबारी की है। 

निशांत का कहना है कि किसने गोली चलाई हमने नहीं देखा। लेकिन बदमाशों ने उनके गाड़ियों पर दो फायरिंग की है। बताया जा रहा है की एक सप्ताह पूर्व निशांत ने गोली मारने धमकी देने को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाई है। एक सप्ताह बाद आज बदमाशों ने उनके ऊपर गोलीबारी की है। हालांकि गोलीबारी से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी शुभम आर्य व एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी सिटी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि लगातार हो रहे गोलीबारी के मामले पर भागलपुर जिला प्रशासन कमजोर कैसे पड़ रही हैं। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट