बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में गंगा के कटाव का सिलसिला जारी, टिनतंगा में आँखों के सामने नदी में समाया घर

भागलपुर में गंगा के कटाव का सिलसिला जारी, टिनतंगा में आँखों के सामने नदी में समाया घर

BHAGALPUR : भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर में दिन पर दिन घटता जा रहा है। लेकिन गंगा का जलस्तर घटने के बाद नदी के कटाव में तेजी आई है। जिले में लगातार घरों के गिरने व खेतिहर जमीन कटने का सिलसिला जारी है। अब तक न जाने कितने लोगों के घर और जमीन गंगा नदी में समा गए हैं। 


वहीँ अभी भी लोग अपनी आंखों के सामने घर गिरते देख रहे हैं। ऐसा ही मामला नवगछिया के टिनतंगा के ज्ञानी दास टोला में देखने को मिला। जहाँ टिनतंगा निवासी सुदामा दास का पूरा मकान गंगा में समा गया। फ़िलहाल जिले में स्थिति भयावह बनी हुई है। 

लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। वहीँ कई अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। स्थानीय लोगो ने बताया की हर साल गंगा नदी कई घरों को अपने में समा लेती है।

लेकिन राज्य सरकार की ओर से कटाव रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जाती है। जिसका खामियाजा यहाँ के लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा की हर साल लोग यहाँ दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट  

Suggested News