बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों से पास आउट बच्चे नहीं बन सकेंगे देश के अग्निवीर, इस कारण से छीन गया सेना में जाने का मौका

बिहार में सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों से पास आउट बच्चे नहीं बन सकेंगे देश के अग्निवीर, इस कारण से छीन गया सेना में जाने का मौका

PATNA : बिहार मे महंगे स्कूलों से सीबीएसी और आईसीएसई बोर्ड से पास आउट बच्चों को देश के अग्निवीर बनने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सेना भर्ती बोर्ड ने इन बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र को सेना में जाने के लिए मान्यता देने पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब सीबीएसई सर्टिफिकेट वाले छात्र देश के सेवा के लिए सेना में नहीं जा सकेंगे। हालांकि सेना भर्ती बोर्ड का यह फैसला काफी विवादित माना जा रहा है।

सेना भर्ती बोर्ड ने जारी की है अधिसूचना

अग्निवीर बहाली में बिहार के चार विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड के प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे.इस संबंध में सेना भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है. पूरे देश में 67 शैक्षणिक बोर्ड के प्रमाण पत्र को अग्निवीर बहाली के लिए मान्यता दी है। इनके अलावा किसी भी बोर्ड के प्रमाण पत्र को सेना नहीं मानेगी। बात अगर बिहार की करें तो यहां सिर्फ बोर्ड के सर्टिफिकेट को ही मान्यता देने की बात कही गई है। इन चार बोर्ड में बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड पटना, बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एडं एग्जाम, पटना, बिहार स्टेट मदरसा एडुकेशन बोर्ड पटना और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड बिहार शामिल हैं।


दूसरे राज्य के सर्टिफिकेट को भी मान्यता नहीं

 अब तक जब सेना में बहाली होती थी तो बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी पहुंच जाते थे। इनका प्रमाण पत्र भी दूसरे राज्य का ही होता था। लेकिन इस पर कभी रोक नहीं लगाई गई। लेकिन अग्नीवीर योजना में अब इस पर रोक लगा दी गई है। बिहार में होनेवाली बहाली के लिए सिर्फ बिहार के मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से जारी सर्टिफिकेट वाले छात्रों को ही मौका दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी बोर्ड के प्रमाण पत्र को सेना अवैध मानेगी

CBSE और ICSE बोर्ड के छात्र होंगे वंचित

सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के छात्र वंचित रह जाएंगे. बिहार में चार शैक्षणिक बोर्ड के अलावा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के भी मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. लेकिन, सेना भर्ती बोर्ड ने सीबीएसई और आइसीएससी बोर्ड को मान्यता नहीं दी है. इससे इन बोर्ड से पास युवा सेना बहाली की प्रक्रिया से वंचित रह जायेंगे।


Suggested News