CHAPRA : बिहार की नीतीश सरकार स्वास्थ्य विभाग में सुधार के कई दावे करती है। लेकिन छपरा में एक बार फिर सिस्टम की खामी नजर आई है। यहां जुगाड़ गाड़ी पर एक मरीज को लेकर परिजन सदर अस्पताल आते दिखाई दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक नगरा प्रखंड के खैरा के शनिचर मांझी ताड़ के पेड़ से गिरकर जख्मी हो गए। इसके बाद गांव से परिजनों को जब अस्पताल लाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो आनन-फानन में परिजन जुगाड़ गाड़ी पर पुआल डालकर मरीज को सदर अस्पताल ले आये।
परिजनों ने जुगाड़ गाड़ी को ही जुगाड़ एंबुलेंस बना दिया। उसी पर रखकर मरीज को परिजन अस्पताल ले गए। यह तस्वीरें बताती है कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग कितना प्रभावशाली है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट