दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूटे लाखों रुपए, ग्रामीणों ने दो को खदेड़कर पकड़ा

दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूटे

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिले में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला गांव से एक सीएसपी संचालक से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे अपराधियों में से दो को खदेड़कर पिस्टल के साथ पकड़ लिया। लेकिन एक अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़कर घटना की सूचना विशनपुर थाना को दी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला (पटोरी) हाई स्कूल और हॉस्पिटल के बिच मे CSP संचालक से तीन हथियार बंद अपराधीयों ने पांच लाख कैश लूट कर हवा में पिस्टल लहराते विशनपुर की ओर भागा निकले। वहीं, इस दौरान पास में खड़े एक ग्रामीण ने विरोध जताया तो अपराधियों ने छुरा मारकर उसे घायल कर भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए दो अपराधी पकड़ लिया। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहे। 

मामले को लेकर बिशनपुर थाना प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि दोनों पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है। उनके पास से एक नकली पिस्टल के साथ 2 लाख 19 हजार की रकम बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव निवासी अर्जुन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।


दरभंगा से वरुण की रिपोर्ट