गया में चुनाव में मदद नहीं करने पर दबंगों ने दी गोली मारने की धमकी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

GAYA : गया में चुनाव में मदद नहीं करने पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली थाना इलाके के न्यू एरिया पिपरपाती के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित रूप से शिकायत किया है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है की बीते 2 दिसंबर 2023 को लगभग 9 बजे रात में तीन युवक हमारे घर के पास आये और अंधाधुंध गाली गलौज करने लगे।
इसके साथ ही दरवाजे पर ईट पत्थर मारने लगे। जिसके बाद हमलोग किसी तरह घर में छुप गए। थोड़ी देर तक दरवाजे पर गाली गलौज करने के बाद सभी चले गए। जितेंद्र कुमार ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में चंदन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसका कांड संख्या 681/23दर्ज की गई है।
उन्होंने आवेदन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया है। आवेदन में ये भी लिखा गया है की चंदन कुमार द्वारा धमकी दिया गया है की हमारा दोस्त सुधांशु शर्मा जेल से छूटकर आ गया है उससे तुम्हे गोली मरवा देंगे।
वहीँ आवेदन में ये भी लिखा गया है की सुधांशु कुमार गौरव कुमार और चंदन कुमार ने थोड़ी देर बाद हमारी घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालाँकि पुलिस की तरफ से इस मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
गया से संतोष की रिपोर्ट