कटिहार में नकली डीएसपी का सामना जब असली डीएसपी से हुआ, तो कई राज खुल गए. मामला कटिहार के डंडखोड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जब मो अख्तर हुसैन पुलिस के पूरे ड्रेस में डीएसपी बनकर गाड़ी में बैठकर रूआब झाड़ रहे थे, इस दौरान वाहन चेकिंग कर रहे डंडखोरा थाना पुलिस की फर्जी डीएसपी से सामना हो गया. ड्रेस और रुतबा देखकर पहले तो डंडखोरा थाना पुलिस टीम भी सलामी ठोक दिया लेकिन जब कुछ शक हुआ तब जांच शुरू करते ही पता चल गया डीएसपी साहब असली नहीं बल्कि नकली हैं.
जब नकली डीएसपी और उनके सहयोगी को थाना लाया गया और वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई तो पूरा राज खुल गया. दरअसल कटिहार के ही आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो अख्तर हुसैन होमगार्ड का पुत्र है और बचपन से ही उन्हें पुलिस अधिकारी बनने का शौक था.
जब शौक पूरा नहीं हुआ तो खुद से ही वर्दी सिलवा कर डीएसपी बन गए और परिवार के साथ-साथ समाज को भी धोखा देने लगे। चर्चा यह है फर्जी डीएसपी बनकर मो अख्तर हुसैन कई जमीनी विवाद की पंचायती के साथ-साथ अपने फर्जी पहचान के आधार पर अधिकारियों पर भी दबाव बनाते थे फिलहाल पुलिस ने फर्जी डीएसपी मो अख्तर हुसैन और उनके सहयोगी मो मेहरुद्दीन खा को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से पुलिस का बैच लगा हुआ वर्दी, आईडेंटि कार्ड, एटीएम कार्ड और कई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं.
बताते चले एक दिन पहले ही कोढ़ा थाना क्षेत्र से फ़र्ज़ी साईबर एसपी को भी कटिहार साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था हालाकि दोनों मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह