KATIHAR : कटिहार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक पिता ने ही पुत्र की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक घर में सोए हुए स्थिति में पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र की हत्या कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
वहीँ पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की घर के जमीन और रुपया के विवाद को लेकर पिता बुद्धदेव मंडल ने अपने 35 वर्ष के पुत्र सुरेश मंडल का हत्या कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरी घटना पर जानकारी देते हुये आरोपी पिता की गिरफ्तारी का पुष्टि किया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट